बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona virus Jammu and Kashmir
Written By
Last Modified: सोमवार, 9 मार्च 2020 (13:02 IST)

कश्मीर में 83 साल की महिला कोरोना वायरस का शिकार

Corona virus
। जम्मू में 83 वर्षीय एक महिला कोरोना वायरस की जांच में संक्रमित पाई गई है। अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि जम्मू-कश्मीर में यह पहला मामला है, जहां संक्रमण की पुष्टि हो गई है।
 
पूर्व में ईरान की यात्रा कर चुकी महिला उन दो मरीजों में शामिल हैं, जिन्हें प्रशासन ने सप्ताहांत में 'हाई वायरल लोड मामला' घोषित किया था। हाई वायरल लोड मामले ऐसे मामले होते हैं जिनमें संक्रमण बहुत ज्यादा होता है।
 
अधिकारियों ने बताया कि इन दोनों का गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) के पृथक वार्ड में इलाज चल रहा है और उनकी स्थिति स्थिर बनी हुई है।
 
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि महिला मरीज की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है जबकि अन्य मरीज की रिपोर्ट का इंतजार किया।