शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona virus, Infection
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 15 जनवरी 2021 (17:17 IST)

जिन्‍हें 2020 में हुआ क्‍या उन मरीजों को फि‍र से हो सकता है कोरोना इन्‍फेक्‍शन!

जिन्‍हें 2020 में हुआ क्‍या उन मरीजों को फि‍र से हो सकता है कोरोना इन्‍फेक्‍शन! - Corona virus, Infection
तकरीबन एक साल से कोरोना की त्रासदी से जूझ रही दुनिया को एक खबर ने फि‍र से चौंका दिया है। विशेषज्ञों ने आगाह किया है कि जो लोग साल 2020 के शुरुआती महीनों में महामारी की पहली लहर के शि‍कार हुए थे, उन्‍हें एक बार फिर से संक्रमण का खतरा हो सकता है।

दरअसल यह खुलासा 20 हजार ब्रिटिश हेल्थकेयर वर्कर्स के सर्वेक्षण से हुआ है।

शोधकर्ताओं ने बताया कि रिसर्च में पहले से संक्रमित 6 हजार 614 लोगों के बीच सिर्फ 44 मामले पाए गए। लेकिन, विशेषज्ञों ने आगाह किया है कि खोज का मतलब है कि जो लोग 2020 के शुरुआती महीनों में महामारी की चपेट में आ चुके थे, उन्‍हें फिर से संक्रमण का खतरा हो सकता है।

इधर भारत में कोरोना की वैक्‍सीन तैयार कर ली है। कुछ ही दिनों में लोगों को वैक्‍सीन लगना शुरू हो जाएगा। ऐसे में अब स्‍वस्‍थ लोगों के साथ ही उन लोगों को भी सतर्क रहने की जरुरत है, जो पहले कोरोना संक्रमण से ग्रसि‍त हो चुके हैं।
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान ने 2020 में रोजाना 15 बार दागे गोले, 5246 बार किया सीजफायर का उल्लंघन