गुरुवार, 5 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona virus confirmed in 47 people including 2 Indians in Singapore
Written By
Last Modified: बुधवार, 1 अप्रैल 2020 (08:18 IST)

सिंगापुर में 2 भारतीयों समेत 47 लोगों में Corona virus की पुष्टि

सिंगापुर में 2 भारतीयों समेत 47 लोगों में Corona virus की पुष्टि - Corona virus confirmed in 47 people including 2 Indians in Singapore
सिंगापुर। सिंगापुर में 2 भारतीयों समेत 47 लोगों में कोरोना वायरस (Corona virus) से संक्रमण के मामले सामने आए हैं जिससे मामलों की कुल संख्या 926 पहुंच गई है।

कोविड-19 के 47 नए मामलों में से 16 मरीजों ने ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, डेनमार्क, मलेशिया और इंडोनेशिया की यात्रा की थी। 21 और 32 वर्षीय दोनों भारतीय स्थानीय संक्रमण के शिकार हुए हैं।

स्वास्थ्य मंत्री गान किम योंग ने कहा कि कुल 926 संक्रमित लोगों में से 420 लोग अभी भी अस्पताल में हैं जिनमें 22 लोगों की स्थिति गंभीर है।

मंत्री ने स्थानीय संचरण के बढ़ते मामले देखते हुए बचाव के उपायों को गंभीरता से लेने के महत्व पर जोर दिया।
चैनल न्यूज एशिया की रिपोर्ट के मुताबिक प्रतिदिन औसतन 25 स्थानीय संक्रमण के मामले आ रहे हैं।

राष्ट्रीय विकास मंत्री लॉरेंस वोंग ने कहा कि सिंगापुर का ध्यान अब स्थानीय संचरण के मामलों पर हैं क्योंकि विदेशों से आयातित मामलों की संख्या कम होने लगी है।

यहां पिछले हफ्ते घोषणा की थी कि इस साल 30 अप्रैल तक स्कूल और सभी कार्यलयों सहित बाहर के कामों में 10 से अधिक लोग एक साथ उपस्थित नहीं रहेंगे। चैनल की रिपोर्ट के अनुसार, स्थिति में सुधार नहीं होने पर इन उपायों की अवधि बढ़ाई जा सकती है।
ये भी पढ़ें
29 मई के बाद खात्मे की ओर होगा कोरोना वायरस