सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona's speed increased again in Maharashtra
Written By
Last Updated : बुधवार, 15 जून 2022 (00:06 IST)

महाराष्ट्र में फिर बढ़ी कोरोना की रफ्तार, 2956 नए मामले

महाराष्ट्र में फिर बढ़ी कोरोना की रफ्तार, 2956 नए मामले - Corona's speed increased again in Maharashtra
मुंबई। महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 2,956 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 79,15,418 हो गई जबकि 4 मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,47,875 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी।
 
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक राज्य में बीते 24 घंटे में 2,165 रोगी ठीक हुए जिसके बाद संक्रमणमुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 77,49,276 हो गई है। राज्य में संक्रमण से ठीक होने की दर 97.90 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 1.86 प्रतिशत बनी हुई है।
 
महाराष्ट्र में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 18,267 हो गई है। राज्य में अब तक 8,13,83,115 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई है जिनमें से 36,911 नमूनों की जांच बीते 24 घंटे में हुई। महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोनावायरस के बीए.5 स्वरूप के 2 और मामले दर्ज किए गए। दोनों ही मरीज ठाणे शहर में सामने आए। दोनों को कोविड-19 टीके की खुराक दी जा चुकी थी।
ये भी पढ़ें
इंदौर में राष्ट्रीय आंदोलन और राजनैतिक दल, शिवाजी और गणेश उत्सव की आड़ में राष्ट्रीय आंदोलन