शुक्रवार, 27 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona's investigation increased after the Home Minister's instructions, the cost of investigation fixed at Rs 2400
Written By
Last Updated : गुरुवार, 18 जून 2020 (09:01 IST)

गृहमंत्री के निर्देश के बाद Coronavirus की जांच बढ़ी, जांच की कीमत 2400 रुपए तय

गृहमंत्री के निर्देश के बाद Coronavirus की जांच बढ़ी, जांच की कीमत 2400 रुपए तय - Corona's investigation increased after the Home Minister's instructions, the cost of investigation fixed at Rs 2400
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि दिल्ली में कोरोनावायरस (Coronavirus) की जांच दोगुनी करने के गृहमंत्री अमित शाह के फैसले के बाद 15 और 16 जून को 16,618 नमूने लिए गए जबकि 14 जून तक रोजाना 4,000 से 4,500 नमूनों की जांच हो रही थी।

मंत्रालय ने कहा है कि रविवार को गृहमंत्री द्वारा गठित उच्च स्तरीय कमेटी के सुझाव के बाद दिल्ली में कोविड-19 की जांच के लिए 2,400 रुपए कीमत निर्धारित की गई है और अब ‘रैपिड एंटीजन’ पद्धति से जांच होगी।

गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने ट्वीट किया, दिल्ली में कोविड-19 की जांच दोगुनी करने को लेकर गृहमंत्री अमित शाह के 14 मई के फैसले के बाद 15 और 16 जून को 16,618 नमूने एकत्र किए गए। अब तक 6510 नमूनों की रिपोर्ट मिल चुकी है, बाकी रिपोर्ट 18 जून तक मिल जाएगी।

प्रवक्ता ने कहा कि दिल्ली के निषिद्ध क्षेत्रों में संक्रमित मरीज के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने का अभियान तेज किया गया है। दिल्ली के 242 निषिद्ध जोन में कुल 2,30,466 की आबादी में 15-16 जून के बीच 1,77,692 लोगों का स्वास्थ्य सर्वेक्षण किया गया बाकी लोगों का सर्वेक्षण 20 जून तक हो जाएगा।

दिल्ली में जांच बढ़ाने और तेजी से परिणाम देने के लिए गृहमंत्री के निर्देश के बाद 18 जून से आईसीएमआर द्वारा मंजूर ‘रैपिड एंटीजन’ पद्धति से जांच होगी। प्रवक्ता ने कहा कि ऐसे किट प्रदान किए जाने में दिल्ली को प्राथमिकता दी जाएगी और राष्ट्रीय राजधानी में 169 केंद्र भी बनाए जा रहे हैं।
महामारी से निपटने की रणनीति के लिए रविवार को शाह ने दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, दिल्ली के तीनों नगर निगमों के मेयर तथा आयुक्त के साथ उच्चस्तरीय बैठकें की थीं।(भाषा)