• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. केरल में बढ़े कोरोना मरीज, सक्रिय मामले 58000 के पार
Written By
Last Updated : गुरुवार, 15 अप्रैल 2021 (08:48 IST)

केरल में बढ़े कोरोना मरीज, सक्रिय मामले 58000 के पार

Corona virus | केरल में बढ़े कोरोना मरीज, सक्रिय मामले 58000 के पार
तिरुवनंतपुरम। केरल में कोरोनावायरस (कोविड-19) संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या बुधवार को 6,100 से अधिक और बढ़कर 58,000 के पार पहुंच गई। केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान दर्ज सक्रिय मामलों की कुल संख्या पूरे देश में चौथे स्थान पर स्थित कर्नाटक के बाद सबसे अधिक है। संक्रमण मामले में तीसरे स्थान पर स्थित कर्नाटक में 85 हजार से अधिक सक्रिय मामले हैं।

आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि राज्य में इस दौरान संक्रमण के 8,778 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 11,89,176 पहुंच गई और 2,642 लोगों के स्वस्थ होने से इस वायरस से निजात पाने वालों की कुल संख्या 11,25,775 हो गई। इसी अवधि में 22 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,837 हो गई है।

 
राज्य में इस अवधि में सक्रिय मामलों की संख्या 6,114 और बढ़कर 58,242 पहुंच गई। सभी सक्रिय मरीजों का विभिन्न अस्पतालों और कोविड-19 केंद्रों पर इलाज किया जा रहा है। गौरतलब है कि कोरोनावायरस के संक्रमित मामलों में केरल महाराष्ट्र के बाद दूसरे नंबर पर है। (वार्ता)