रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona in USA
Written By
Last Modified: वॉशिंगटन , मंगलवार, 5 मई 2020 (12:03 IST)

अमेरिका में Corona से हो सकती हैं 1 लाख 30 हजार से ज्यादा मौतें

अमेरिका में Corona से हो सकती हैं 1 लाख 30 हजार से ज्यादा मौतें - Corona in USA
वॉशिंगटन। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से गंभीर रूप से जूझ रहे अमेरिका में अगस्त तक इसके संक्रमण से 1 लाख 30 हजार से अधिक लोगों की मौत हो सकती है। सिएटल शहर के एक स्वास्थ्य संस्थान (IHME) ने अपनी रिपोर्ट में यह दावा किया है।
 
IHME ने सोमवार को अपनी रिपोर्ट में कहा कि हमारी उन्नत तकनीक और ताजा आंकड़ों के अध्ययन के आधार पर अमेरिका में अगस्त तक कोविड-19 से 1,34,475 लोगों की मौत हो सकती है।

अनुमान के मुताबिक मृतकों की संख्या (95 हजार 92 से 2 लाख 42 हजार 890) के बीच रह सकती है। आईएचएमई वॉशिंगटन विश्वविद्यालय का एक प्रमुख वैश्विक स्वास्थ्य अनुसंधान केन्द्र है।
 
इससे पहले न्यूयॉर्क टाइम्स ने सोमवार को रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (सीडीसी) और संघीय आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी के हवाले से प्रकाशित अपनी रिपोर्ट में कहा था कि अगले चार सप्ताह के दौरान अमेरिका में कोरोना संक्रमण के करीब दो लाख नए मामले सामने आ सकते हैं और इस दौरान प्रत्येक दिन 3 हजार लोगों की जान जा सकती है। न्यूयॉर्क टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी है।
 
व्हाइट हाउस ने हालांकि न्यूॉर्क टाइम्स की इस रिपोर्ट को खारिज किया है। अमेरिकी प्रशासन का मानना है कि इस महामारी का प्रकोप धीरे-धीरे कम होगा।

जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 68 हजार 920 पर पहुंच गई है, जबकि संक्रमितों की संख्या 11 लाख का आंकड़ा पार कर 11 लाख 80 हजार 332 हो गई है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
छत्तीसगढ़ में शराब की होम डिलीवरी शुरू, घर बैठे ऑनलाइन खरीदें अपनी मनपसंद शराब