मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona curfew in Uttarakhand now extended till 25 May
Last Updated : मंगलवार, 18 मई 2021 (01:53 IST)

उत्तराखंड में कोरोना कर्फ्यू अब 25 मई तक बढ़ाया गया

Coronavirus
देहरादून। उत्तराखंड में अब 25 मई तक कोरोना कर्फ्यू रहेगा। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण रोकने को लेकर सरकार ने यह फैसला लिया है। इसके अलावा सरकार ने जरूरी काम से आने जाने वालों को ई-पास जारी करने को कहा है। सभी डीएम को यह निर्देश जारी कर दिए हैं।

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण से लगातार मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है। इसके अलावा शहर के बाद अब गांव और कस्बों में कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है। ऐसे में सरकार ने 18 मई तक जारी कोरोना कर्फ्यू को 25 मई तक आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है।मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई।

सरकार के प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि कोरोना कर्फ्यू के दौरान जरूरी काम से निकलने के लिए लोगों को अब ई-पास जारी किया जाएगा ताकि लोगों को दिक्कत न हो। उन्होंने कहा कि लोग शिकायत कर रहे थे कि आने-जाने में दिक्कत हो रही है। ऐसे में अब ई-पास जारी कर लोगों को सुविधा दी जाएगी।

कर्फ्यू के दौरान परचून की दुकानें अब 21 मई को सुबह 7 से 10 बजे तक खुलेंगी। विवाह समारोह में शामिल होने के लिए आरटी पीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य की गई है। वहीं, बैंक अब सुबह 10 से 2 बजे तक खुलेंगे। इसके अलावा अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए ई-पास अनिवार्य किया गया है।