शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Coron in Uttar Pradesh
Written By Author संदीप श्रीवास्तव
Last Updated : शनिवार, 11 अप्रैल 2020 (17:03 IST)

Corona का कहर, UP के 10 जनपदों से Ground Report

Corona का कहर, UP के 10 जनपदों से Ground Report - Coron in Uttar Pradesh
कोरोना वाइरस (Corona Virus) दुनिया समेत पूरे भारत में कहर बरपा रहा है। उत्तर प्रदेश भी इससे अछूता नहीं है। अयोध्या में फिलहाल एक भी कोरोना संक्रमित सामने नहीं आया है, वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में 9 के लगभग कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं। जगह-जगह फंसे लोगों के लिए जिला प्रशासन के साथ ही समाजसेवी संस्थाओं ने भी मदद के लिए खुलकर हाथ बढ़ाया है। आइए जानते हैं यूपी के 10 जनपदों का हाल... 
 
अयोध्या : अयोध्या जनपद में अभी कोई भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित कोई नहीं मिला है, जबकि यहां भी 16 जमाती पाए गए थे जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई। इन्हें क्वारंटाइन में भेजा गया। 44 अन्य संदिग्धों की नेगेटिव आई है। जिले मे 4760 लोगों को क्वारंटाइन किया जा चुका है। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने वातसल्य डिजिटल डेटा सॉल्यूशन की स्थापना की है।
 
झा के मुताबिक जनपद मे 20 हजार मास्क बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिनकी कीमत 10 से 13 रुपय प्रति और जिले के 12 होटलों व गेस्टहाउस को अधिग्रहित किया गया है। अयोध्या दर्शन के लिए आए 140 दर्शनार्थियों को क्वारंटाइन किया गया है। असहाय लोगों के प्रतिदिन भोजन के लिए सरकार के द्वारा 6 किचन, एनजीओ द्वारा लगभग एक दर्जन किचन के साथ ही ‍विभिन्न समाजसेवियों द्वारा रोज हजारों लोगों के भोजन की व्यवस्था की जा रही है। 
वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी जनपद में 9 कोरोना संक्रमित मिले हैं, वहीं दो मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि एक की मौत हो गई। वाराणसी में कोरोना का पहला मामला 17 मार्च को दुबई से दिल्ली के रास्ते 18 मार्च को ट्रेन से वाराणसी पहुंचा था और अपने गांव टेम्पो से गया था। उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद उसके पूरे गांव को सील कर दिया गया। 6 लोग अभी दीनदयाल अस्पताल में भर्ती हैं। 
 
जनपद के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के मुताबिक जनपद के 4 इलाके मदनपुरा, बजरडीहा, लोहता व गंगापुर में कर्फ्यू लगा दिया गया है। उन्होंने का कि लापरवाही बरतने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। 

अमेठी : इस जनपद में कोई कोरोना संक्रमित नहीं है, लेकिन पुलिस को तबलीगी जमात के लोगों की तलाश है। इसके लिए सभी मस्जिदों की तलाशी ली जा रही है। जहां-जहां लॉकडाउन का उल्लंघन हो रहा है, वहां पुलिस सख्ती के साथ समझाइश भी दे रही है। 
गोरखपुर : राज्य के मुख्‍यमंत्री और गोरक्ष पीठ के महंत योगी आदित्यनाथ के क्षेत्र गोरखपुर जनपद में कोरोना से 30 मार्च को 25 वर्षीय युवक की मौत हुई थी, जो कि बीआरडी अस्पताल में भर्ती था। बस्ती जनपद के रहने वाले इस युवक की केजीएमयू से रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। 
 
जनपद में गोरक्षपीठ में भूखे व असहायों व गरीबों के लिए भंडारे का आयोजन प्रतिदिन कराया जा रहा है साथ ही सरकार की तरफ से एनजीओ व समाजसेवियों द्वारा हजारों भोजन के पैकेट बांटे जा रहे हैं। गोरक्षपीठ के सचिव द्वारिका ने बताया कि हमारा प्रयास है कि जनपद में कोई भूखा न रहे। जनपद में ज्यादा से ज्यादा इलाकों को सैनिटाइज किया जा रहा है, साथ ही तबलीगियों पर भी निगरानी रखी जा रही है। 
अम्बेडकर नगर : अंबेडकर नगर अभी तक कोरोना के कहर से मुक्त है। यहां के जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्रा के मुताबिक जनपद मे कोरोना से निपटने के लिए पूरी व्वस्था की गई। उन्होंने बताया कि जनपद में चीन व थाईलैंड में काम करने वाले 12 व्यक्ति आए थे। सभी की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जिले में रैपिड रिस्पॉन्स टीम का गठन भी किया गया है। 
 
सुल्तानपुर : जनपद में अभी कोरोना संक्रमित तो नहीं मिला है, लेकिन दूसरे राज्यों व जनपदों से 115 व्यक्तियों को गोसाईगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत फरीदपुर के एनआईटी परिसर मे क्वारंटाइन किया गया है। इनमें से 25 लोग भाग गए थे, लेकिन 14 घंटों के भीतर ही इन्हें पकड़कर फिर क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया गया। जिले में 18 हजार 306 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है। लॉकडाउन का पालन भी प्रशासन द्वारा करवाया जा रहा है। 
 
बस्ती : बस्ती जनपद राज्य के उन 15 जनपदों मे से है, जिन्हें सील किया गया है। बस्ती जनपद के हॉटस्पॉट तीन इलाकों को पूर्ण रूप से सील किया गया है। बस्ती जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या 9 है। 6 मरीजों का इलाज बस्ती मेडिकल कॉलेज व एक को सीएचसी मुंडेरवा में रखा गया है। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. फखरे यार हुसैन ने बताया कि विगत दिनों कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत हुई थी। उसके रिश्तेदारों में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। कोरोना संक्रमित युवक के जनाजे में शामिल सभी 30 लोगों की तलाश की जा रही है। मेडिकल कॉलेज में क्वारंटाइन में रखे गए तबलीगी जमात के 31 लोगों पर हंगामा करने के चलते कार्रवाई की गई। ये सभी अंडा और मछली की मांग कर रहे थे। 

गोंडा : जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मधु गैरोला की जानकारी के मुताबिक चीन से वापस लौटे 12 मेडिकल के छात्रों पर प्रशासन की नजर बनी हुई है। इनका मेडिकल परीक्षण भी कराया गया है, किन्तु किसी में अभी कोरोना वाइरस के लक्षण नहीं मिले हैं। यहां पर जमातियों को क्वारंटाइन में रखा गया है। वहीं कुछ क्षेत्रों में स्वास्थ्यकर्मियों से बसलूकी की खबरें भी हैं। 
 
महराजगंज : राज्य के महराजगंज जनपद के 4 हॉटस्पॉट सील किए गए हैं। जनपद में कोरोना वाइरस के 6 केस पाए गए हैं। जनपद के जिलाधिकारी डॉ. उज्ज्वल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के थाना कोलुही और पुरदरपुर क्षेत्र के अंतर्गत 21 जमाती निजामुद्दीन के मरकज में शामिल होकर आए थे, जिन्हें संदिग्ध मानते हुए अस्पताल मे भर्ती किया गया। इनमें से 6 कोरोना संक्रमित पाए गए। वहीं, गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में ही महाराजगंज की महिला जुबैदा खातून की मौत के बात उनके पूरे घरवालों को संयुक्त रूप से क्वारंटाइन में शिफ्ट किया गया है। 
 
जनपद में 45 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 177 लोगों को गिरफ्तार किया गया व 1614 वाहनों का चालान एवं 139 वाहनों को सीज किया गया और 2 लाख 63 हजार 900 रुपए जुर्माना वसूला गया।
 
आज़मगढ़ : जनपद में कोरोना वाइरस के तीन संक्रमित मरीज मिले हैं और ये तीनों दिल्ली के मरकज से लौटे थे। इनमें एक गाजियाबाद का, दूसरा तेलंगाना व तीसरा मरीज आंध्रप्रदेश का है। इन तीनों को आजमगढ़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस लोगों को लॉकडाउन की हिदायत दे रही है साथ ही सख्ती भी बरत रही है। फिर भी लोग मान नहीं रहे हैं। 
 
 
अमेठी : इस जनपद में कोई कोरोना संक्रमित नहीं है, लेकिन पुलिस को तबलीगी जमात के लोगों की तलाश है। इसके लिए सभी मस्जिदों की तलाशी ली जा रही है। जहां-जहां लॉकडाउन का उल्लंघन हो रहा है, वहां पुलिस सख्ती के साथ समझाइश भी दे रही है।