शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. congress president sonia gandhi corona positive
Written By
Last Updated : गुरुवार, 2 जून 2022 (14:32 IST)

बड़ी खबर, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी कोरोना संक्रमित

Sonia gandhi
नई दिल्ली। कांग्रेस की अं‍तरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सोनिया की कोरोना संक्रमित होने की खबर मिलते ही उनकी बेटी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी लखनऊ दौरा रद्द कर दिल्ली लौट आई।
 
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के अनुसार, सोनिया गांधी को बुधवार शाम को हल्का बुखार आया था, इसके बाद हुए कोविड टेस्ट में वे पॉजिटिव आईं।
 
उन्होंने कहा कि पिछले दिनों सोनिया से जिन नेताओं ने मुलाकात की थी, उनमें से भी कई की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।
 
उल्लेखनीय है कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोनिया गांधी और सांसद राहुल गांधी को नोटिस जारी किया है। एजेंसी ने 8 जून को दोनों को पूछताछ के लिए बुलाया है।