गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. cocktail drug will be used in Delhi from today
Written By
Last Modified: गुरुवार, 27 मई 2021 (07:28 IST)

कोरोना से जंग में कॉकटेल ड्रग नया हथियार, दिल्ली में आज से होगा इसका इस्तेमाल

कोरोना से जंग में कॉकटेल ड्रग नया हथियार, दिल्ली में आज से होगा इसका इस्तेमाल - cocktail drug will be used in Delhi from today
नई दिल्ली। भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) के खिलाफ जंग में अब कॉकटेल ड्रग को नए हथियार के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा। बताया जा रहा है कि गुरुवार से दिल्ली के मरीजों को यह दवा मिल सकती है।
 
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रॉश ने भारत सरकार को इस ड्रग के 10 हजार डोज दिए हैं। केंद्र ने राज्यों को यह दवा वितरित करना शुरू कर दी है।

इस एंटीबॉडी कॉकटेल को देश में सबसे पहले हरियाणा के हरियाणा के 84 वर्षीय मोहब्बत सिंह दिया गया था। इस दवा का इस्तेमाल अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी किया था।

दवा निर्माता कंपनी रॉश इंडिया को 5 मई को प्रायोगिक एंटीबॉडी कॉकटेल का इस्तेमाल कोविड-19 मरीजों के उपचार में करने के लिए केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) से आपात इस्तेमाल प्राधिकार प्राप्त हुआ था।

जानिए क्या है इसके दाम :  शोध के अनुसार जिन मरीजों को ये दवा दी गई उनमें से 80 प्रतिशत को अस्पताल में भर्ती करने की आवश्यकता नहीं पड़ी है। कोरोना के लक्षण के समय को कम करने के साथ साथ ही इसके इस्तेमाल से मृत्यु दर में भी कमी आती है। भारत में एंटीबॉडी कॉकटेल की कीमत 59,750 रुपए प्रति खुराक है।
ये भी पढ़ें
27 दिन में 14 बार पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ी, मुंबई में पेट्रोल 100 के करीब