शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. chinese researchers warn of new virus in pigs
Written By
Last Updated : मंगलवार, 30 जून 2020 (23:43 IST)

कोरोना काल में चीन में सामने आया फ्लू का नया वायरस, वैज्ञानिकों ने दी महामारी फैलने की चेतावनी

कोरोना काल में चीन में सामने आया फ्लू का नया वायरस, वैज्ञानिकों ने दी महामारी फैलने की चेतावनी - chinese researchers warn of new virus in pigs
बीजिंग। चीन का कहना है कि वह अपने देश के सूअरों में वैज्ञानिकों द्वारा पहचाने गए नए फ्लू को फैलने से रोकने के लिए हरसंभव इंतजाम कर रहा है, क्योंकि यह फ्लू महामारी का रूप ले सकता है।
 
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी चीन को कड़ी निगरानी रखने और कोविड-19 की तरह महामारी का रूप लेने की क्षमता रखने वाली इस फ्लू को रोकने को कहा है।
 
जॉन हॉपकिंस विश्वविद्यालय के अनुसार चीन पहला देश है जहां दिसंबर 2019 में कोविड-19 का पहला मामला सामने आया था जो धीरे-धीरे पूरी दुनिया में फैल गया और अभी तक इस कोरोनावायरस से 10,424,992 लोग संक्रमित हुए हैं वहीं 509,706 लोग इस संक्रमण से मरे हैं। चीन में इससे अभी तक 83,531 लोग संक्रमित हुए हैं और 4,634 लोग की संक्रमण से मौत हुई है।
 
आधिकारिक मीडिया में मंगलवार को आई खबर के अनुसार चीन के अनुसंधानकर्ता पहले ही चेतावनी जारी कर चुके हैं कि कोविड-19 महामारी के बाद सूअरों से फैलने वाला एक इंफ्लूएंजा भी महामारी का रूप ले सकता है।
 
सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स की खबर के अनुसार चीन के कृषि विश्वविद्यालय, चीनी रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र और अन्य प्रतिष्ठानों के वैज्ञानिकों की ओर से यह चेतावनी आई है।

इन वैज्ञानिकों ने पाया है कि जीनोटाइप 4 (जी4) सूअरों में संक्रामक है और इसके मनुष्यों में फैलने का भी डर है क्योंकि जी4 मनुष्यों की कोशिकाओं के साथ मिलने की क्षमता रखता है। सोमवार को इस फ्लू के संबंध में एक अध्ययन अमेरिकी जर्नल ‘पीएनएएस’ में प्रकाशित हुआ था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
तमिलनाडु में नाबालिग की पिटाई के बाद पुलिस कमिश्नर को SHRC का नोटिस