बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. China refuse to share Corona Data with WHO
Written By
Last Modified: रविवार, 14 फ़रवरी 2021 (07:28 IST)

चीन ने WHO के साथ कोरोना डाटा साझा करने से किया इंकार

चीन ने WHO के साथ कोरोना डाटा साझा करने से किया इंकार - China refuse to share Corona Data with WHO
वाशिंगटन। चीन ने कोरोनावायरस की उत्पत्ति की जांच के लिए वहां गए विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) दल के साथ कोरोना मामलों का डाटा साझा करने से इनकार कर दिया।
 
डब्ल्यूएचओ दल ने सदस्य ऑस्ट्रेलिया के संक्रामक रोग विशेषज्ञ डोमिनिक ड्वायर ने शनिवार को बताया कि दल ने चीन के अधिकारियों से दिसंबर 2019 में वुहान शहर में शुरुआती चरण में कोरोना वायरस के मरीजों के 174 मामलों और अन्य का डाटा साझा करने अनुरोध किया था लेकिन उन्होंने केवल इसका सार उपलब्ध कराया।
 
अल जजीरा की रिपोर्ट के अनुसार इस तरह के डाटा को ‘लाइन लिस्टिंग’ के रूप में जाना जाता है। इस विवरण में मरीजों से पूछे गए व्यक्तिगत प्रश्न, उनकी प्रतिक्रियाएं और उनकी प्रतिक्रियाओं का विश्लेषण कैसे किया गया शामिल है।
 
उन्होंने कहा कि जांच के लिए शुरुआती डाटा मिलना जरूरी होता है लेकिन चीनी अधिकारियों ने उसे साझा करने से इनकार कर दिया। (वार्ता)
 
ये भी पढ़ें
तपोवन टनल में मिले 2 शव, उत्तराखंड हादसे के बाद अब तक 40 शव बरामद