शुक्रवार, 11 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Chief Minister Kejriwal's appeal to people, stay home during lockdown
Written By
Last Modified: बुधवार, 25 मार्च 2020 (14:30 IST)

मुख्यमंत्री केजरीवाल की लोगों से अपील, Lockdown के दौरान घर में ही रहें, जारी होंगे ई-पास

मुख्यमंत्री केजरीवाल की लोगों से अपील, Lockdown के दौरान घर में ही रहें, जारी होंगे ई-पास - Chief Minister Kejriwal's appeal to people, stay home during lockdown
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि लॉकडाउन (बंद) के दौरान राष्ट्रीय राजधानी में रोजाना इस्तेमाल की वस्तुओं की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों जैसे कि सब्जी विक्रेताओं, किराना दुकानदारों एवं दुग्ध विक्रेताओं के लिए ई-पास जारी किए जाएंगे। उन्होंने लोगों से बंद की इस अवधि में घर में ही रहने की अपील की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस (Corona virus) का प्रसार रोकने के लिए मंगलवार को देशभर में 21 दिन के बंद की घोषणा की थी। केजरीवाल ने उपराज्यपाल अनिल बैजल के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ई-पास के लिए हेल्पलाइन नंबर मुहैया कराए जाएंगे।

उन्होंने लोगों से अपील की कि वे घबराहट में खरीदारी नहीं करें। उन्होंने भरोसा जताया कि सरकार सुनिश्चित करेगी कि दूध, सब्जियों, किराना का सामान और दवाइयों जैसी रोजाना इस्तेमाल के सामान की दुकानें खुली रहें। मुख्यमंत्री ने जोर दिया कि इन आवश्यक वस्तुओं की कोई कमी नहीं है।

उन्होंने लोगों से बंद की इस अवधि में घर में ही रहने की अपील की। बैजल ने कहा कि सरकार दिल्ली में बंद का कड़ाई से क्रियान्वयन सुनिश्चित करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई भी समस्या होने पर हेल्पलाइन नंबर 011-23469536 पर दिल्ली पुलिस आयुक्त कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें
Corona Virus, Lockdown Live Updates : गृह मं‍त्रालय का बड़ा फैसला, अगले आदेश तक NPR, जनगणना टली