गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. British PM on Corona new strain
Written By
Last Modified: शनिवार, 23 जनवरी 2021 (09:34 IST)

सावधान, ब्रिटेन में ज्यादा खतरनाक हुआ कोरोना का नया स्ट्रेन, पीएम जॉनसन ने चेताया

British PM
लंदन। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर चेतावनी देते हुए कहा कि आने वाले दिनों में कोरोना वायरस के कारण देश में और मौतें हो सकती हैं।
 
जॉनसन ने कहा, 'नए स्ट्रेन के कारण देश में इंफेक्शन के मामले बढ़ गए हैं और हो सकता है कुछ समय के लिए मृतकों की संख्या बढ़ जाए।
 
उल्लेखनीय है कि इससे पहले ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने हाल ही में एक बयान देते हुए कहा था कि कोरोना का नया स्ट्रेन ज्यादा खतरनाक हो सकता है और इससे कई लोगों की मौत हो सकती है।
 
ब्रिटेन में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 40261 नए मामले सामने आए और 6586 लोगों की मौत हुई। यहां अबतक 3583907 लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं और 95829 मरीजों की मौत हुई है।
ये भी पढ़ें
बंगाल में सियासत का 'सुपर सैटरडे', कोलकाता में गरजेंगे पीएम मोदी, ममता का भी शक्ति प्रदर्शन