गुरुवार, 24 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. ब्रिटेन नहीं करेगा लॉकडाउन के नियमों में बदलाव, 8 मार्च से खुलेंगे स्कूल
Written By
Last Modified: मंगलवार, 2 मार्च 2021 (09:01 IST)

ब्रिटेन नहीं करेगा लॉकडाउन के नियमों में बदलाव, 8 मार्च से खुलेंगे स्कूल

Lockdown rules
लंदन। ब्राजील में पाए गए कोरोनावायरस (कोविड-19) के नए स्ट्रेन के मामले सामने आने के बावजूद ब्रिटिश सरकार की इसकी रोकथाम के लिए लॉकडाउन के नियमों में बदलाव की योजना नहीं है।
 
ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक ने सोमवार को कहा कि यदि आप शुक्रवार को बताए गए नए मामलों की संख्या को देखेंगे, तो नए मामलों की संख्या गिरावट आ रही है, लेकिन इसकी रफ्तार की दर धीमी हो गई है। इससे पता चलता है कि हम सभी को कैसे नियमों का पालन करने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि 8 मार्च से विद्यालयों को फिर से खोलने की योजना में बदलाव नहीं होगा।
उन्होंने कहा कि पहली बार ब्राजील के मनौस में पाए गए कोरोना के नए वैरिएंट के 6 मामले ब्रिटेन में पाए गए हैं जिनमें से 3 मामले स्कॉटलैंड और 3 मामले इंग्लैंड में पाए गए हैं। इनमें से 5 लोगों को होम क्वारंटीन किया गया है। हम एहतियात के तौर पर साउथ ग्लूस्टरशायर में सर्ज टेस्ट कर रहे हैं और मैं सभी से सतर्क रहने का आग्रह करता हूं। (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
भाजपा सांसद नंदकुमार सिंह चौहान का निधन, 11 जनवरी को हुए थे कोरोना संक्रमित