• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Bill Gates makes a big statement about the corona virus vaccine
Written By
Last Updated : गुरुवार, 23 जुलाई 2020 (19:33 IST)

Coronavirus वैक्सीन को लेकर बिल गेट्‍स का बड़ा बयान

Coronavirus वैक्सीन को लेकर बिल गेट्‍स का बड़ा बयान - Bill Gates makes a big statement about the corona virus vaccine
कोरोनावायरस (Coronavirus) वैक्सीन के लिए दुनियाभर में ट्रायल चल रहे हैं। कई देश वैक्सीन के कई चरणों में सफल परीक्षण कर चुके हैं। इस बीच माइक्रोसॉफ्ट के सहसंस्थापक बिल गेट्‍स का कोरोनावायरस वैक्सीन को लेकर बड़ा बयान सामने आया है।
बिल गेट्‍स ने कहा कि मौजूदा समय में कोई भी वैक्सीन ऐसी नहीं लग रही है, जो एक ही खुराक में कारगर साबित हो सके। उन्होंने कहा कि लोगों को खुद को बचाने के लिए कोविड-19 वैक्सीन की कई खुराक लेनी पड़ सकती है। बिल एवं मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन ने कोरोना वैक्सीन खोजने के लिए वैश्विक प्रयास में 30 करोड़ डॉलर की आर्थिक सहायता दी है।

गेट्स ने कहा था कि महामारी का मुकाबला करने के लिए एक सुरक्षित और प्रभावी टीके को विकसित करने की तत्काल आवश्यकता है। गेट्‍स ने वैक्सीन को लेकर भारतीय दवा उद्योग से भी बड़ी उम्मीद जताई थी। उन्होंने कहा था कि भारत खुद के ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के लिए कोविड-19 की वैक्सीन बनाने में सक्षम है।

गेट्‍स ने कहा था कि भारत को अपनी विशाल आबादी और शहरी केंद्रों के कारण स्वास्थ्य संकट की एक बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है।

बिल गेट्‍स ने कहा कि हमें अरबों की संख्या में खुराक बनाने की जरूरत है, इन्हें दुनिया के हर हिस्से में पहुंचाने की जरूरत है और हमें यह सब जल्द से जल्द करने की भी आवश्यकता है। गौरतलब है कि अभी 150 से अधिक कोरोनावायरस वैक्सीन विकास के विभिन्न चरणों में है।
ये भी पढ़ें
Coronavirus effects : टले लोकसभा की 1 और विधानसभा की 7 सीटों पर होने वाले उपचुनाव