• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. डीआरडीओ ने लेह में Covid 19 जांच केंद्र स्थापित किया
Written By
Last Modified: गुरुवार, 23 जुलाई 2020 (16:52 IST)

डीआरडीओ ने लेह में Covid 19 जांच केंद्र स्थापित किया

Coronavirus
नई दिल्ली। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में कोविड-19 की जांच की मौजूदा क्षमता को बढ़ाने के लिए लेह में एक केंद्र स्थापित किया है। एक आधिकारिक बयान में यह कहा गया है।
रक्षा मंत्रालय के एक बयान के अनुसार यह जांच केंद्र लेह स्थित उच्च उन्नतांश अनुसंधान रक्षा संस्थान (डीआईएचएआर) में स्थापित किया गया है। बयान के अनुसार जांच केंद्र का उद्घाटन लद्दाख के उप राज्यपाल आर. के. माथुर ने बुधवार को किया। यहां प्रतिदिन 50 नमूनों की जांच की जा सकती है।
 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार लद्दाख में कोरोनावायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़ कर 1206 हो गए हैं और 2 लोगों की इस महामारी से मौत भी हुई है। केंद्र शासित प्रदेश में अभी कोविड-19 के 186 मरीज इलाजरत हैं। (भाषा)