मंगलवार, 10 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Big decision of UP board, 10th exams canceled
Written By
Last Modified: शनिवार, 29 मई 2021 (19:00 IST)

UP बोर्ड का बड़ा फैसला, 10वीं की परीक्षाएं हुईं निरस्‍त

UP बोर्ड का बड़ा फैसला, 10वीं की परीक्षाएं हुईं निरस्‍त - Big decision of UP board, 10th exams canceled
लखनऊ। राज्‍य में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण को देखते हुए सरकार ने यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं निरस्त कर दी हैं। प्रदेश में अब कक्षा 10वीं 2021 की परीक्षाएं नहीं कराई जाएंगी। इस साल 10वीं कक्षा के छात्रों को बिना परीक्षा के ही अगली कक्षा में प्रोमोट किया जाएगा।

खबरों के मुताबिक, राज्‍य में कोरोना संक्रमण को लेकर पहले ही इस बात की संभावना जताई जा रही थी कि सीबीएसई और आईसीएसई की तर्ज पर उत्‍तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षाएं निरस्त हो सकती हैं। 10वीं की परीक्षाओं को रद्द करने के कयास काफी पहले से लगाए जा रहे थे, लेकिन इस पर आखिरी फैसला मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ को करना था। उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने शनिवार को 10वीं कक्षा की परीक्षा को रद्द करने का ऐलान किया।

कक्षा 10वीं के बच्चों की कक्षा 11 में प्रोन्नति के विस्तृत दिशा निर्देश उत्तर प्रदेश मध्यमिक शिक्षा परिषद को बनाने के निर्देश दिए गए हैं। उत्‍तर प्रदेश बोर्ड विश्व का सबसे बड़ा एजुकेशन बोर्ड है। इस साल ही यूपी बोर्ड 10वीं में 29,94,312 छात्र-छात्राएं परीक्षा के लिए पंजीकृत हैं।

माध्यमिक शिक्षा परिषद ने प्रदेश के सभी जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिए थे कि 10वीं के छात्र-छात्राओं के 2020-21 के छमाही और प्री-बोर्ड परीक्षाओं के अंक 18 मई तक हर हाल में पोर्टल पर अपलोड किए जाएं।
ये भी पढ़ें
खाकी के हाथों में कलछी और प्लेट, मेरठ पुलिस की मानवीय पहल