इसराइली पीएम ने बताया Corona Virus से बचने का भारतीय तरीका
नई दिल्ली। दुनियाभर में Corona Virus ने तहलका मचा रखा है। इस खतरनाक वायरस ने 77 देशों के लाखों लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है। अब तक 3 हजार से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। इस बीच इसराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू ने इससे बचने का एक भारतीय तरीका बताया है और इसराइल के लोगों से इसे ही फॉलो करने की अपील की।
बेंजामिन नेतन्याहू ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वायरस को फैलने से रोकने के लिए कई उपायों की घोषणा की जाएगी। लेकिन कुछ साधारण से तरीके हैं, जैसे हाथ मिलाना छोड़कर भारतीय स्टाइल में नमस्ते किया जा सकता है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपने दोनों हाथों को जोड़कर लोगों को बताया भी कि लोगों से मिलकर भारतीय किस तरह से नमस्ते करते हैं।
इसराइली प्रधानमंत्री और भारत के पीएम नरेंद्र मोदी के अच्छे दोस्त हैं। नरेंद्र मोदी ने ही उनको नमस्ते सिखाया है और नेतान्याहू यह तरीका अपने देशवासियों को सिखा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह भारतीय तरीका आपको कोरोना के घातक संक्रमण से बचाएगा।
उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस एक-दूसरे को छूने से भी फैलता है। विशेषज्ञों का यहां तक दावा है कि यह वायरस 1 मीटर दूर से ही किसी भी व्यक्ति को अपनी चपेट में ले सकता है।