• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Amazon warns it could suspend deliveries in France
Written By
Last Modified: गुरुवार, 16 अप्रैल 2020 (00:14 IST)

Amazon ने फ्रांस में सभी गतिविधियां रोकने की चेतावनी दी

Amazon ने फ्रांस में सभी गतिविधियां रोकने की चेतावनी दी - Amazon warns it could suspend deliveries in France
पेरिस। अमेजन ने फ्रांस में अपनी सभी गतिविधियां रोकने की बुधवार को चेतावनी दी है। फ्रांस की एक अदालत ने मंगलवार को कहा था कि अमेजन अपने कर्मचारियों की सुरक्षा के लिये पर्याप्त कदम नहीं उठा रही है, जिसके बाद कंपनी ने यह धमकी दी है।
 
अदालत ने मंगलवार को आदेश में कहा था कि कंपनी एक महीने तक गैर-जरूरी सामानों की बिक्री न करे और कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर पर्याप्त कदम उठाए।
 
आदेश में कहा गया है कि कंपनी सिर्फ खाद्य पदार्थ, दवाओं और साफ-सफाई से जुड़े सामानों की ही आपूर्ति करे।
 
हालांकि अमेजन फ्रांस ने बुधवार को एक बयान में कहा कि यह फैसला बेहद हानिकारक है। कंपनी ने कहा कि इससे उसे फ्रांस में अपने 6 गोदामों में सभी गतिविधियां बंद करने को मजबूर होना पड़ेगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मप्र में संक्रमित मरीजों की संख्‍या 980 पर पहुंची, सामने आए 181 नए मामले