• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Amazing work of railway workers, made automatic thermal screening machine
Written By
Last Modified: सोमवार, 20 जुलाई 2020 (14:19 IST)

COVID-19 : रेलवेकर्मियों का कमाल, बनाई ऑटोमेटिक थर्मल स्क्रीनिंग मशीन

COVID-19 : रेलवेकर्मियों का कमाल, बनाई ऑटोमेटिक थर्मल स्क्रीनिंग मशीन - Amazing work of railway workers, made automatic thermal screening machine
अहमदाबाद। वैश्विक कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के दौर इससे निपटने के लिए गुजरात में अहमदाबाद मंडल के रेलकर्मियों ने ऑटोमेटिक इन्फ्रारेड थर्मल स्क्रीनिंग उपकरण बनाया है।
 
मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार झा ने सोमवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि दुनिया में कोविड-19 के संकट का दौर चल रहा है। इस वैश्विक महामारी से निपटने में जुटे पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल के बड़ी लाइन कोचिंग डिपो के रेलकर्मियों ने एक नवीन प्रयोग कर ऑटोमेटिक इन्फ्रारेड थर्मल स्क्रीनिंग उपकरण बनाया है।
 
झा ने रेलकर्मियों के सार्थक प्रयास की सराहना करते हुए बताया कि हमारे रेलकर्मी काफी हुनरमंद है एवं संकट के समय में नवोन्मेष करते रहे हैं। इसी दौरान हाल ही में अहमदाबाद स्थित बड़ी लाइन कोचिंग डिपो के जूनियर इंजीनियर प्रभु लाल बी. बघेल, टेक्नीशियन सर्वेश चौहान तथा हेल्पर मातादीन और कमलेश सैनी ने एक ऐसा उपकरण तैयार किया है जो स्टाफ के शरीर का तापमान को ऑटोमेटिक तरीके से जांचने में सक्षम है।
उन्होंने बताया कि इन कर्मियों ने नॉन कांटेक्ट थर्मामीटर, 10 वोल्ट डीसी एडेप्टर, पीवीसी बॉक्स, रिले, बजर एवं डिस्टेंस सेंसर को मिलाकर ऑटोमेटिक इंफ्रारेड थर्मल स्क्रीनिंग उपकरण तैयार किया जो बिजली या बैटरी दोनों से संचालित किया जा सकता है।
 
इसके उपकरण के समक्ष कोई भी रेलकर्मी खड़ा होगा तो यह दूर से ही उसके शरीर के तापमान की जांच करेगा तथा यदि उसका तापमान सामन्य तक होगा तो ग्रीन सिग्नल बताएगा तथा नॉर्मल से ऊपर जाते ही रेड सिग्नल हो जाएगा तथा ऑडियो विजुअल अलार्म के माध्यम से भी सूचित करेगा।
 
इस उपकरण की खास बात यह है कि इसे इन निष्ठावान रेलकर्मियों ने मात्र 2800 रुपए की लागत में बनाकर उल्लेखनीय काम किया है। इस उल्लेखनीय एवं सराहनीय उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए झा ने पूरी टीम को उचित पुरस्कार देने की घोषणा की है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
सपा सांसद ने बताया कोरोनावायरस भगाने का 'अद्‍भुत' फॉर्मूला