रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. लखनऊ से मिली खुशखबरी, इंटीग्रल अस्पताल में भर्ती सभी 47 कोरोना मरीज ठीक हुए
Written By
Last Updated : गुरुवार, 7 मई 2020 (11:56 IST)

लखनऊ से मिली खुशखबरी, इंटीग्रल अस्पताल में भर्ती सभी 47 कोरोना मरीज ठीक हुए

Corona Virus | लखनऊ से मिली खुशखबरी, इंटीग्रल अस्पताल में भर्ती सभी 47 कोरोना मरीज ठीक हुए
लखनऊ। कोविड-19 संक्रमण से मौत के बढ़ते मामलों के बीच राजधानी लखनऊ स्थित एक अस्पताल में भर्ती सभी 47 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। लखनऊ स्थित इंटीग्रल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च के अस्पताल में जिला प्रशासन के आदेश पर गत 17 अप्रैल को कोविड-19 के 47 मरीज भर्ती कराए गए थे और इनमें से सभी ठीक हो चुके हैं।
इंस्टीट्यूट के डीन प्रोफेसर जफर इदरीस ने गुरुवार को बताया कि इंटीग्रल हॉस्पिटल को कोविड-19 संक्रमित लोगों के इलाज के लिए आइसोलेशन कोविड हॉस्पिटल बनाया गया है। पिछली 17 अप्रैल को जिला प्रशासन के आदेश पर यहां 47 कोरोना मरीज भर्ती किए गए थे। उनमें से 37 पुरुष और 10 महिलाएं थीं। इनकी उम्र 5 महीने से लेकर 65 वर्ष तक थी।
उन्होंने बताया कि इन मरीजों को 2 वार्डों में रखा गया। अस्पताल के सामने यह भी चुनौती थी कि कोविड-19 के मरीजों के साथ-साथ अन्य रोगियों के इलाज में कोई कमी न रह जाए।
 
डीन ने बताया कि 47 में से 45 मरीजों की पहली और दूसरी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई। इन सभी 45 मरीजों को मंगलवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, बाकी 2 मरीजों की भी जांच रिपोर्ट बुधवार को नेगेटिव आई। उनकी पिछली रिपोर्ट भी नेगेटिव पाई गई थी, लिहाजा उन्हें भी छुट्टी दे दी गई।

यह खुशी की बात है कि इनमें से किसी को भी आईसीयू में भर्ती करने की जरूरत नहीं पड़ी। उन्होंने कहा कि इंटीग्रल अस्पताल में अब तक कोरोना के ये 47 मरीज ही भर्ती किए गए थे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
राजस्थान में कोरोना संक्रमण से 2 और लोगों की मौत, कुल 3355 संक्रमित