• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 78 दिन बाद भारत में मिले 23,285 नए कोरोना मरीज, एक्टिव मरीजों की संख्‍या बढ़कर 1.74%
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 12 मार्च 2021 (12:41 IST)

78 दिन बाद भारत में मिले 23,285 नए कोरोना मरीज, एक्टिव मरीजों की संख्‍या बढ़कर 1.74%

New Corona Patient in India | 78 दिन बाद भारत में मिले 23,285 नए कोरोना मरीज, एक्टिव मरीजों की संख्‍या बढ़कर 1.74%
नई दिल्ली। भारत में 1 दिन में कोविड-19 के 23,285 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,13,08,846 हो गई। आंकड़ों के अनुसार पिछले 78 दिनों में सामने आए ये सर्वाधिक नए मामले हैं। इससे पहले 24 दिसंबर को 1 दिन में 24,712 नए मामले सामने आए थे।
 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह 8 बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार 117 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,58,306 हो गई। देश में अभी 1,97,237 लोगों का कोरोनावायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.74 प्रतिशत है।
 
आंकड़ों के अनुसार देश में कुल 1,09,53,303 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 96.86 प्रतिशत है, वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.40 प्रतिशत है।

देश में पिछले साल 7 अगस्त में संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और 5 सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को 1 करोड़ के पार चले गए थे।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार देश में अभी तक 22,49,98,638 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है। इनमें से 7,40,345 नमूनों की जांच गुरुवार को की गई थी। (भाषा)