सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 76 new cases of Corona infection have surfaced in UP
Written By
Last Modified: सोमवार, 20 अप्रैल 2020 (17:50 IST)

उप्र में Corona संक्रमण के 76 नए मामले आए सामने, बढ़कर हुए 1176

उप्र में Corona संक्रमण के 76 नए मामले आए सामने, बढ़कर हुए 1176 - 76 new cases of Corona infection have surfaced in UP
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस (Corona virus) कोविड-19 के 76 नए मामले सोमवार को सामने आए। अब राज्य में संक्रमण के मामलों की संख्या 1176 हो गई।

प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या 1176 हो गई है। अब तक 129 लोग उपचारित होकर घर जा चुके हैं। राज्य में अभी भी संक्रमित मामलों की संख्या 1030 है।

उन्होंने बताया कि राज्य में इस संक्रमण की वजह से अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है। सबसे ज्यादा 6 मौतें आगरा में हुई हैं। मेरठ में तीन, मुरादाबाद में दो तथा बस्ती, वाराणसी, बुलंदशहर कानपुर, लखनऊ और फिरोजाबाद में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

प्रसाद ने बताया संक्रमित लोगों में 19.39 प्रतिशत मरीज 20 साल से कम उम्र के हैं। 48. 04 प्रतिशत मरीज 21 से 40 साल की उम्र में हैं। 24.06 मरीज 41 से 60 साल की उम्र में और 8.50 प्रतिशत मरीज 60 साल की ऊपर की उम्र के हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मुंबई में 53 मीडियाकर्मी Corona Virus से संक्रमित, सभी पृथकवास में रहेंगे