बड़ी खबर, तेलंगाना सरकार ने 7 मई तक बढ़ाया Lockdown
हैदराबाद। कोरोना वायरस (Corona virus) के संक्रमण के मामलों में कोई महत्वपूर्ण कमी नहीं आने के बाद तेलंगाना सरकार ने एक आदेश जारी कर सख्त उपायों के साथ मौजूदा लॉकडाउन को 7 मई तक बढ़ा दिया है।
सरकारी की ओर से रविवार को जारी आदेश में कहा गया है कि तेलंगाना सरकार का ऐसा मानना है कि प्रदेश में 22 मार्च से जारी सख्त लॉकडाउन लागू किए जाने के कारण प्रदेश में कोविड-19 के संक्रमण के मामलों की गति धीमी करने में सफलता मिली है।
इसमें कहा गया है कि इसलिए यह आवश्यक है कि सख्त उपायों को जारी रहना चाहिए और इसे देखते हुए तेलंगाना में पहले से लागू लॉकडाउन को 7 मई तक बढ़ाने का निर्णय किया गया है। (भाषा)