बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 7 patients discharged from hospital in Greater Noida
Written By
Last Updated : मंगलवार, 26 मई 2020 (12:52 IST)

Covid 19 : ग्रेटर नोएडा के अस्पताल से 7 मरीजों को मिली अस्पताल से छुट्टी

Corona virus
नोएडा। ग्रेटर नोएडा स्थित जिम्स अस्पताल में भर्ती कोविड-19 से संक्रमित 7 मरीजों को उपचार के बाद मंगलवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई। इस अस्पताल में कोविड-19 के 140 मरीज इलाज के लिए भर्ती हुए थे जिनमें से अब तक 87 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है।
जिम्स अस्पताल के निदेशक ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) डॉक्टर राकेश गुप्ता ने बताया कि कोविड-19 से संक्रमणमुक्त होने के बाद 7 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली है।
 
उन्होंने बताया कि इन मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिलने के दौरान स्वास्थ्यकर्मियों ने ताली बजाकर इन्हें बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने बताया कि जिम्स अस्पताल में अब तक 140 मरीज उपचार के लिए भर्ती हुए जिनमें से 87 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। निदेशक ने बताया कि इस अस्पताल से करीब 62 फीसदी मरीज स्वस्थ हुए हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
…तो क्‍या अब हमेशा के लिए चांद पर बहस खत्‍म हो जाएगी?