• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 6 more infected dead from Corona in Puducherry
Written By
Last Modified: गुरुवार, 10 सितम्बर 2020 (12:56 IST)

पुडुचेरी में Corona से 6 और संक्रमितों की मौत, सामने आए 452 नए मामले

पुडुचेरी में Corona से 6 और संक्रमितों की मौत, सामने आए 452 नए मामले - 6 more infected dead from Corona in Puducherry
पुडुचेरी। पुडुचेरी में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के 452 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या 18536 हो गई। वहीं संक्रमण की वजह से 68 वर्षीय एक महिला समेत 6 लोगों की मौत हो गई।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण निदेशक एस. मोहन कुमार ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 2,264 नमूनों से 452 नए मामलों की पहचान हुई है। इस बीच, 422 मरीजों को विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी मिली है। केंद्र शासित प्रदेश में छह लोगों की मौत के बाद कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 353 हो गई।

मोहन कुमार ने बताया कि मृत्यु दर और स्वस्थ होने की दर क्रमश: 1.90 फीसदी और 72.73 फीसदी है। उन्होंने बताया कि अब तक 90,643 नमूनों की जांच हुई है जिनमें से 69,541 नमूनों में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई।

स्वास्थ्य विभाग के निदेशक ने बताया कि यहां संक्रमण के कुल 18,536 मामले हैं जिनमें से 4,794 मरीजों का इलाज चल रहा है औऱ 13,389 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है।
गुरुवार को आए नए 452 नए मामलों में से 288 पुडुचेरी, जबकि कराईकल से 123, यानम से 38 और माहे से तीन मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में जिन छह मरीजों की मौत हुई है, वे सभी पहले से ही अन्य बीमारियों से भी ग्रसित थे और 50 से 86 आयु वर्ग के थे।(भाषा)
ये भी पढ़ें
आखि‍र डोनाल्‍ड ट्रम्‍प ने कोरोना को लेकर क्‍यों मानी यह बात?