सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 39 new Corona positive patients found in Indore
Written By वेबदुनिया न्यूज डेस्क
Last Updated : मंगलवार, 26 मई 2020 (03:15 IST)

इंदौर में कोरोना पॉजिटिव 3100 के पार, मृतक संख्या 117 पर पहुंची, 39 नए मरीज मिले

इंदौर में कोरोना पॉजिटिव 3100 के पार, मृतक संख्या 117 पर पहुंची, 39 नए मरीज मिले - 39 new Corona positive patients found in Indore
इंदौर। देश के शीर्ष हॉट स्पॉट में शामिल इंदौर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का लगातार बढ़ता आंकड़ा स्थानीय प्रशासन की परेशानी का सबब बना हुआ है। सोमवार को 39 नए मरीज मिलने के बाद शहर में कोरोना पाजिटिव मरीजों का आंकड़ा 3100 के पार चला गया है। 
 
सोमवार को 1 नई मौत के बाद कुल मृतक संख्या 117 पर पहुंच गई है। जिस प्रकार से इंदौर के हालात बदतर होते जा रहे हैं, लगता नहीं कि शहरवासियों को जल्दी ही लॉकडाउन से पूरी तरह राहत मिलेगी।
 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रवीण जड़िया द्वारा रात में जारी किए फाइनल मेडिकल बुलेटिन में बताया गया है कि आज टेस्ट किए गए कुल सैंपलों की संख्या 756  रही, जिसमें से 705 मरीजों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई ज‍बकि 39 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव रही। इस तरह शहर में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 3 हजार 103 पर पहुंच गया है।
डॉ. जड़िया ने बताया कि सोमवार को हमें कुल 404 सैंपल प्राप्त हुए हैं। उन्होंने कहा कि अब तक हमें कुल 30 हजार 677 सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। आज सिर्फ 8 मरीज ही डिस्चार्ज किए गए। इन्हें मिलाकर अब तक कोरोना से स्वस्थ होकर घर जाने वाले मरीजों की कुल संख्या 1484 हो चुकी है।
उन्होंने कहा कि विभिन्न अस्पतालों में फिलहाल 1502 कोरोना पॉजिटिव मरीज उपचाररत हैं। सोमवार को संस्थागत क्वारेंटाइन (मैरेज गार्डन और हॉस्टल) से 11 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया। इन स्थानों से डिस्चार्ज होने वाले कुल व्यक्तियों की संख्या 2686 पर पहुंच गई है।