• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. फ्रांस में कोरोना संक्रमितों की संख्या में आया बड़ा उछाल, 38619 नए मामले दर्ज
Written By
Last Updated : मंगलवार, 10 नवंबर 2020 (16:52 IST)

फ्रांस में कोरोना संक्रमितों की संख्या में आया बड़ा उछाल, 38619 नए मामले दर्ज

Coronavirus | फ्रांस में कोरोना संक्रमितों की संख्या में आया बड़ा उछाल, 38619 नए मामले दर्ज
पेरिस। फ्रांस में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोनावायरस के 38,619 नए मामले दर्ज किए गए हैं तथा 270 मरीजों की इसके कारण मौत हुई है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार यहां अब तक 17,87,324 लोग इस महामारी से प्रभावित हुए हैं तथा 40,439 लोगों की मृत्यु हुई है। वहीं 822 मरीजों की वृद्धि होने से बाद विभिन्न अस्पतालों में उपचार करा रहे मरीजों की संख्या 30,243 हो गई है।
 

उल्लेखनीय है कि कोविड-19 की रोकथाम के लिए फ्रांस ने 30 अक्टूबर को दोबारा लॉकडाउन लागू कर गैरजरूरी सामानों की बिक्री पर पाबंदी लगा दी है। इसके तहत कैफे तथा रेस्तरां को बंद करने का निर्देश दिया गया है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
टीके को लेकर सकारात्मक खबरों से बाजार में उछाल, सेंसेक्स पहली बार 43,000 अंक के पार