सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 30 Corona warriors read to go home
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 17 अप्रैल 2020 (15:40 IST)

Corona को हराया, अस्पताल से घर लौटने को तैयार 30 कोरोना योद्धा

Corona Virus
चेन्नई। जिंदगी से बढ़कर कुछ भी नहीं होता। कहा भी गया है कि जान है तो जहान है। ऐसा ही दृश्य चेन्नई के एक मेडिकल कॉलेज में था, जब 30 कोरोना (Corona) संक्रमित लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट रहे थे। इन सभी को कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 
 
दरअसल, चेन्नई के ओमनदुरार मेडिकल कॉलेज में पिछले दिनों कोरोना संक्रमण के बाद भर्ती हुए 30 लोगों को आज पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद छुट्‍टी दे दी गई। एएनआई के ट्‍वीट मुताबिक इस मौके पर कुछ लोगों ने अस्पताल स्टाफ की मौजूदगी में अपने अनुभव भी साझा किए।
 
एक व्यक्ति ने कहा कि अस्पताल के डॉक्टर और अन्य स्वास्थ्यकर्मियों की खुले दिल से प्रशंसा करते हुए कहा कि  हमारी सुविधाओं और समस्याओं का उन्होंने पूरा ध्यान रखा।
 
उन्होंने कहा कि डॉक्टरों ने हमें सलाह दी कि नियमित रूप से हाथ धोना चाहिए और हमेशा आशावादी होना चाहिए। इस व्यक्ति ने कहा यही सब कुछ इस्लाम में भी कहा गया है।