शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. नांदेड़ गुरुद्वारे में 20 लोग Corona virus से संक्रमित मिले
Written By
Last Updated : शनिवार, 2 मई 2020 (14:33 IST)

नांदेड़ गुरुद्वारे में 20 लोग Corona virus से संक्रमित मिले

Corona virus | नांदेड़ गुरुद्वारे में 20 लोग Corona virus से संक्रमित मिले
औरंगाबाद। महाराष्ट्र के नांदेड़ में स्थित गुरुद्वारा लंगर साहिब में रहने वाले 20 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। सिविल सर्जन डॉ. नीलकंठ भोसिकर ने बताया कि गुरुद्वारे में रहने वाले कुल 97 लोगों के नमूने जांच के वास्ते लिए गए थे। इनमें से 20 लोग इस महामारी से संक्रमित पाए गए हैं।
उन्होंने कहा कि संक्रमित लोगों को एनआरआई भवन कोविड देखभाल केंद्र में भर्ती कराया गया है। अधिकारी ने बताया कि नमूने 30 अप्रैल और 1 मई को लिए गए थे। भोसिकर ने एक बयान में कहा कि 25 अन्य की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जबकि 41 अन्य लोगों की रिपोर्ट का इंतजार है। इसके अलावा 11 अन्य की रिपोर्ट के बारे में अभी कोई निर्णय नहीं हुआ है।
 
उन्होंने बताया कि इन मामलों को मिलाकर नांदेड़ में कोविड-19 के मरीजों की संख्या 26 तक पहुंच गई है।अधिकारी ने कहा कि इनमें से 2 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई। (भाषा)