शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 2 people arrested for spreading rumors about Corona
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 27 मार्च 2020 (16:58 IST)

राजस्थान में Corona को लेकर अफवाहें फैलाने पर 2 व्यक्ति गिरफ्तार

राजस्थान में Corona को लेकर अफवाहें फैलाने पर 2 व्यक्ति गिरफ्तार - 2 people arrested for spreading rumors about Corona
श्रीगंगानगर। राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में कोरोना वायरस (Corona virus) को लेकर सोशल मीडिया में अफवाहें फैलाने के आरोप में पुलिस ने 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।

सुबह सोशल मीडिया में कर्फ्यू संबंधी अफवाह फैलाई गई, इस पर साइबर अपराध विशेषज्ञ सक्रिय हो गए और उन्होंने कुछ ही देर में अफवाह फैलाने वाले शख्स का पता लगा लिया। मटीली राठान थाना प्रभारी राकेश स्वामी ने बताया कि सीमावर्ती गांव मिर्जेवाला के रामचंद्र जाट (52) को अफवाह फैलाने के आरोप में धारा 151 के तहत हिरासत में ले लिया गया।

उधर, सूरतगढ़ सदर थाना पुलिस ने चक 22-एलजीडब्ल्यू के एक युवक राकेश जाट को भी सोशल मीडिया में अफवाह फैलाने पर धारा 151 के तहत हिरासत में लिया है।

इस बीच रायसिंहनगर कस्बे में नगर पालिका कर्मियों द्वारा संक्रमण नाशक दवा का छिड़काव करते समय विवाद करने पर पुलिस ने संजय त्यागी नामक व्यक्ति को भी धारा 151 के तहत गिरफ्तार कर लिया। बाद में उसे जमानत पर छोड़ दिया गया।
ये भी पढ़ें
Corona virus: क्‍या सच होगी नोबेल सम्‍मानित लेविट की भविष्‍यवाणी?