रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 50 lakh loan to medical units
Written By
Last Updated : शनिवार, 28 मार्च 2020 (07:24 IST)

Corona virus : चिकित्सा उत्पाद बनाने वाली छोटी इकाइयों को 50 लाख रुपए का ऋण देगी सिडबी

Corona virus : चिकित्सा उत्पाद बनाने वाली छोटी इकाइयों को 50 लाख रुपए का ऋण देगी सिडबी - 50 lakh loan to medical units
मुंबई। भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) दवा और चिकित्सकीय उपकरणों की आपूर्ति करने वाले लघु और मध्यम उद्योगों को 50 लाख रुपए तक ऋण उपलब्ध कराएगा। कोरोना वायरस संकट से निपटने के लिए सिडबी ने शुक्रवार को यह मदद उपलब्ध कराने की घोषणा की।
 
सिडबी की आपात स्थिति में सुविधा कराने वाली योजना 'सेफ' (सिडबी असिस्टेंट टू फेसिलिटेट इमरजेंसी) लघु और मध्यम उद्योगों को 5 प्रतिशत की तय ब्याज दर पर यह ऋण देगी। इस योजना के तहत दिया गया ऋण 5 वर्ष में चुकाना होगा।
 
इस योजना के तहत हैंड सैनिटाइजर, मास्क, दस्ताने, सिर ढंकने का कपड़ा (हेड गियर), शरीर को ढंकने के कपड़े (बॉडी सूट), जूते के कवर, वेंटिलेटर, चश्मे इत्यादि बनाने वाले लघु और मध्यम उद्योग ऋण पाने के योग्य होंगे।
 
 सिडबी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मोहम्मद मुस्तफा ने एक बयान में कहा कि देश वर्तमान में जिस संकट से गुजर रहा है, हमें उन कंपनियों को तत्काल मदद देने की जरूरत महसूस हुई, जो इस संकट से लड़ने में देश की मदद कर सकती हैं।
 
उन्होंने कहा कि यह राष्ट्र के साथ खड़े रहने के लिए इन कंपनियों को हमारी ओर से भरोसा है कि हम उनके साथ खड़े हैं।  सिडबी ने कहा कि यह ऋण आवेदन करने के 48 घंटे के भीतर मिल जाएगा और यह रेहनमुक्त ऋण होगा। लघु उद्योग इस ऋण के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।