मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 2 Corona positive including personal assistant of Bhiwani MLA
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 29 मई 2020 (18:06 IST)

भिवानी के विधायक के निजी सहायक सहित 2 कोरोना पॉजिटिव

Corona virus
भिवानी (हरियाणा)। हरियाणा के भिवानी सीट से विधायक और पूर्व मंत्री घनश्याम दास सर्राफ के सहायक सहित 2 लोगों के शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है, जिसके बाद विधायक को घर में ही पृथकवास में रहने को कहा गया है। सूत्रों ने बताया कि सहायक 40 वर्षीय व्यक्ति भिवानी के ही हालुवास गेट का रहने वाला है जबकि दूसर संक्रमित गांव नाथुवास का निवासी है।
 
रिपोर्ट मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम विधायक सर्राफ के निवास स्थान पर पहुंची और उन्हें घर में ही पृथकवास में रहने का निर्देश दिया। वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव चांग, तिगड़ाना व रिवाड़ी खेड़ा में 22 हजार 351 व्यक्तियों की प्राथमिक जांच की। मोबाइल नमूना संग्रह केंद्र में 93 लोगों के नमूने लिए गए।

सिविल सर्जन डॉ. जितेन्द्र काद्यान ने बताया कि शुक्रवार को प्राप्त नमूनों रिपोर्ट अनुसार जिला भिवानी से दो कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जिसमें एक 35 वर्षीय गांव नाथूवास निवासी है व दूसरा 40 वर्षीय हालुवास गेट निवासी है, जो विधायक का निजी सहायक है।
 
उन्होंने बताया कि 35 वर्षीय नाथूवास निवासी गुरुग्राम में किसी निजी कम्पनी में नौकरी करता है। वह 24 मई को गुरुग्राम से भिवानी आया था।काद्यान ने बताया कि दूसरा व्यक्ति 40 वर्षीय हालुवास गेट निवासी है, जो कि विधायक का निजी सहायक है। स्वास्थ्य विभाग ने विधायक सर्राफ को गृह पृथकवास में रहने को कहा है। (भाषा)