• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 2,26,770 people infected corona in India
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 5 जून 2020 (11:52 IST)

Covid 19: देश में 2,26,770 लोग संक्रमित, 6,348 की मौत

Covid 19: देश में 2,26,770 लोग संक्रमित, 6,348 की मौत - 2,26,770 people infected corona in India
नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक के सबसे ज्यादा नए 9,851 मामले सामने आए हैं और 273 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही देश में कुल संक्रमितों की संख्या 2,26,770 और मृतकों की संख्या बढ़कर 6,348 हो गई।
 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में 1,10,960 संक्रमित मरीजों का उपचार चल रहा है और 1,09,461 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और 1 मरीज देश से बाहर जा चुका है। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अब तक 48.27 फीसदी मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। संक्रमण की पुष्टि वाले मामलों में विदेश नागरिक भी शामिल हैं।
 
गुरुवार सुबह से अब तक 273 लोगों की मौत हुई है जिनमें से 123 महाराष्ट्र से हैं। दिल्ली के 44, गुजरात के 33, उत्तरप्रदेश के 16, तमिलनाडु के 12, पश्चिम बंगाल के 10, तेलंगाना और मध्यप्रदेश में 6-6, कर्नाटक, बिहार और राजस्थान में 4-4, आंध्रप्रदेश और केरल में 3-3, उत्तराखंड में 2 और जम्मू-कश्मीर, हरियाणा और झारखंड में 1-1 व्यक्ति की मौत हुई।
 
देश में इस खतरनाक वायरस से 6,348 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से सबसे ज्यादा 2,710 मौत महाराष्ट्र में, गुजरात में 1,155, दिल्ली में 650, मध्यप्रदेश में 377, पश्चिम बंगाल में 355, उत्तरप्रदेश में 245, तमिलनाडु में 220, राजस्थान में 213, तेलंगाना में 105, आंध्रप्रदेश में 71 मौतें हुई हैं।
 
जम्मू-कश्मीर में 35 लोगों की मौत हुई है जबकि बिहार में 29, हरियाणा में 24, केरल में 14, उत्तराखंड में 10, ओडिशा में 7, झारखंड में 6 लोगों की मौत हुई है। हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ में 5-5 लोगों की मौत हुई। असम में 4 और छत्तीसगढ़ में 2 लोगों की मौत हुई। मेघालय और लद्दाख में 1-1 व्यक्ति की मौत हुई है।
 
मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार मृतकों में 70 फीसदी वैसे लोग हैं जो पहले से ही अन्य बीमारियों के पीडि़त थे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
पीएम मोदी ने दी योगी आदित्यनाथ को जन्मदिन की बधाई