शुक्रवार, 27 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 162 corona positive cases in Gorakhpur and Basti
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 17 जुलाई 2020 (13:13 IST)

यूपी में गोरखपुर तथा बस्ती मंडल के 7 जिलों में 162 मामले

यूपी में गोरखपुर तथा बस्ती मंडल के 7 जिलों में 162 मामले - 162 corona positive cases in Gorakhpur and Basti
गोरखपुर। पूर्वी उत्तर प्रदेश के गोरखपुर तथा बस्ती मंडल के 7 जिलों में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमित (Coronavirus) के 162 नए मरीज मिलने के बाद मरीजों की संख्या बढ़कर 3399 हो गई है। 
 
आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि गोरखपुर मंडल के गोरखपुर जिले में इस दौरान 69 नए मरीज संक्रमित पाए जाने के कुल मरीजों की संख्या 907 हो गई है, जबकि अभी तक 19 की मौत हुई है।
 
इस दौरान गोरखपुर जिला अस्पताल के हृदय रोग विभाग में तैनात एक नर्स संक्रमित मिली है। बाबा राघवदास मेडिकल कॉलेज स्थित रीजनल मेडिकल सेंटर में तैनात एक टेक्नीशियन संक्रमित मिला है और इसके अलावा जिले के मुख्‍य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में तैनात टेक्नीशियन भी संक्रमित मिला है।
 
इसी प्रकार गोरखपुर मंडल के कुशीनगर जिले में 26 नए संक्रमित पाए जाने से संख्या 358 पहुंच गई है, जबकि 26 लोगों की मौत हुई है। महाराजगंज जिले में 5 नए मरीज पाए के बाद संख्या 309 हो गई है, जबकि तीन की मौत हुई है। देवरिया जिले में 11 नए मरीज पाए जाने के बाद संख्‍या 521 और पांच मौतें हुई हैं। 
 
इसी प्रकार बस्ती मंडल के बस्ती जिले में 19 नए मरीज मिलने से संक्रमितों की संख्‍या 479 जबकि 17 मौतें हुई हैं। संतकबीर नगर में इस दौरान 20 नए संक्रमित मिलने से संख्या 484 जबकि मौत 7 तथा सिद्धार्थनगर जिले में 12 नए मरीज मिलने से कुल सख्या 341 पहुंच गई है और अभी तक 10 की मौत भी हुई है। (वार्ता)
 
ये भी पढ़ें
कोरोनावायरस का डर है तो विमान में बुक कराइए 2 सीटें