शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 16 more corona cases in Andhra Pradesh
Written By
Last Modified: शनिवार, 4 अप्रैल 2020 (12:50 IST)

आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के 16 और मामले, संक्रमित लोगों की बढ़कर 180

आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के 16 और मामले, संक्रमित लोगों की बढ़कर 180 - 16 more corona cases in Andhra Pradesh
अमरावती। आंध्र प्रदेश में रातभर में कोविड-19 के 16 अन्य मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 180 हो गई है।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को अपने नए बुलेटिन में कहा कि कडापा और कृष्णा जिलों से चार-चार, गुंटूर और कुरनूल से तीन तथा चित्तूर एवं प्रकासम से एक-एक नया मामला सामने आया है। ये सभी मामले तबलीगी जमात से जुड़े हुए हैं।

राज्य में 12 मार्च के बाद से सामने आए 180 मामलों में से 8 शुरुआती मरीज ठीक हो गए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

जमात के कार्यक्रम में भाग लेने वाले एक व्यक्ति के 55 वर्षीय पिता को कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी और वह राज्य में इस बीमारी से मरनेवाला पहला शख्स है।
ये भी पढ़ें
बड़ी खबर, 15 अप्रैल से चलेंगी ट्रेनें, रेलवे ने शुरू कीं तैयारियां