बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. MP News In Hindi/ Indore News In Hindi/ 105 new corona case in Indore
Written By
Last Updated : बुधवार, 24 फ़रवरी 2021 (15:34 IST)

इंदौर में कोरोना के 105 नए मामले सामने आए

Coronavirus
इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में मंगलवार को कोरोना के 1,706 संदेहियों के जांचे गए सैम्पल में 105 नए मामले सामने आए हैं। आधिकारिक जानकारी अनुसार जिले में अब तक 8,25,835 संदेहियों के सैम्पल जांचे गए हैं जिसमें 59,101 संक्रमित सामने आए हैं।
इसमें से 57,430 संक्रमितों को उपचार के बाद स्वस्थ करार दिया जा चुका है जबकि 931 रोगियों की उपचार के दौरान मौत हुई है। इसी क्रम में मंगलवार को 64 रोगियों को उपचार के बाद स्वस्थ करार दिया गया है। जिले में कोरोना के एक्टिव केस 740 हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
मछुआरों संग राहुल गांधी ने पकड़ी मछली, मंत्रालय को लेकर दिया बड़ा बयान...