रविवार, 6 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. व्यंजन
  4. »
  5. कुकिंग टिप्स
  6. पराठे स्वादिष्ट बनाएँ
Written By ND

पराठे स्वादिष्ट बनाएँ

home remedies | पराठे स्वादिष्ट बनाएँ
ND

- आटा गूँधते समय पानी के साथ थोड़ा-सा दूध मिलाए। इससे रोटी और पराठे का स्वाद बदल जाएगा।

- नींबू को गरम पानी में कुछ देर के लिए रख दिया जाए तो उसमें से आसानी से रस निकला जा सकता है।

- माह में एक बार मिक्सर और ग्राइंडर में नमक डालकर चला दिया जाए तो उसके ब्लेड तेज हो जाते हैं।

- नूडल्स उबालने के बाद अगर उसमें ठंडा पानी डाल दिया जाए तो वह आपस में चिपकेंगे नहीं।

- पनीर को ब्लाटिंग पेपर में लपेटकर फ्रिज में रखने से यह अधिक देर तक ताजा रहेगा।