• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. व्यंजन
  4. »
  5. कुकिंग टिप्स
Written By ND

कुछ टिप्स दावत के....

कुछ टिप्स दावत के.... -
ND

* यदि आप किसी छोटी दावत में मेहमान बनकर जा रही हैं तो एक अच्छे मेहमान की श्रेणी में आने के लिए कुछ बातों का विशेष ध्यान रखिए। छोटी दावत में शिष्टता कितनी और कैसी जरूरी है आइए जानें...

* यदि पार्टी रात के समय है तो व्यावहारिक बात यह है कि आप समय पर पहुँचें। दावत में पहुँचने व वहाँ से लौटने का सही टाइमिंग एक अच्छे मेहमान का गुण होता है।

* छोटी पार्टियों में मेजबान के लिए कुछ ले जाने की परिपाटी यूँ तो नहीं है पर आप चाहें तो ताजे फूलों का एक छोटा गुलदस्ता जरूर ले जाएँ। गृहस्वामिनी आपके इस छोटे से उपहार को पाकर प्रसन्न होगी व साथ ही यह आपकी आत्मीयता का परिचायक होगा।

* पार्टी में पूरे समय तक रुकें। किसी अन्य कार्यक्रम का बहाना बनाकर खाते ही लौटने की जल्दबाजी न करें। आपकी जल्दबाजी मेजबान के व्यवस्थित कार्यक्रम में बाधक बन सकती है।

* संभव है उस दिन वाकई आपको कोई जरूरी काम हो तो आप पूरा समय देने की स्थिति में न हों/ ऐसे में आप उन्हें पूर्व सूचना दे दें या जाते ही बता दें। आपके इस व्यवहार से मेजबान को कार्यक्रम के बीच में कोई परेशानी नहीं होगी।