- लाइफ स्टाइल
» - व्यंजन
» - कुकिंग टिप्स
कुछ अनोखे टिप्स
* रोटी सेंकने के बाद खड़ी रखिए, उसकी भाप नहीं निकलेगी और वह देर तक करारी बनी रहेगी। * पॉपकॉर्न जल्दी कुरकुरा बनाने के लिए भूनने से एक घंटा पहले मकई पर गर्म पानी छिड़क दें। * पकौड़ी को अधिक कुरकुरा बनाने के लिए बेसन के घोल में थोड़ा सा बेकिंग पावडर एक बडा चम्मच घी गर्म करके मिला दें। * आलू की चिप्स यदि मीठे नीम के सूखे पत्तों के साथ रखें तो वे कुरकुरी रहेंगी। * बरसात में चिप्स, पापड़ आदि फ्रिज में रख दें तो ये कुरकुरे बने रहेंगे। * मैदे के कचौड़ी, खुरमे, मठरी आदि बनाते समय मैदे को थोड़ा दही व गर्म घी डालकर गूँथें। * पूरियाँ खस्ता बनाने के लिए गर्म पानी या दूध का प्रयोग करें।