• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. व्यंजन
  3. कॉन्टिनेंटल फूड
Written By गृह सहेली

पास्ता पेइसली

पास्ता पेइसली -
ND

सामग्री :
हरे मटर उबले हुए 200 ग्राम, ऑलिव आइल 2 चम्मच, 100 ग्राम चौप प्याज, 100 ग्राम मारीनाश सॉस, पास्ता सेल 500 ग्राम, चौप लहसुन 50 ग्राम

विधि :
पैन में आधा लीटर पानी गर्म करके उसमें 4 मिनट तक पास्ता उबालें। फिर उसे पानी से निकालें और एक चम्मच तेल डालकर उसे बड़ी प्लेट में रखें।

अब एक बड़े पैन में दो चम्मच ऑलिव ऑइल गर्म होने पर उसमें चौप लहसुन, प्याज डालें और उसे 5 मिनट तक पकाएँ। प्याज भूरी होने पर मारीनाश सॉस डालें और 2 मिनट पकने दें। अब उसमें उबला हुआ पास्ता डालें और 2 मिनट तक पकाएँ। गर्म सर्व करें।