• Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. सितारों के सितारे
  4. Dhanush

धनुष के सितारे : बॉलीवुड में नहीं चमकेंगे...

धनुष के सितारे : बॉलीवुड में नहीं चमकेंगे... - Dhanush
अभिनेता धनुष का जन्म 28 जुलाई 1983 को कुंभ राशि लग्न में चेन्नई में हुआ। 'कोलावेरी' गाने से धनुष देश भर में छाए रहे। 


 

 
जन्म के समय राशि स्वामी शनि नवम (भाग्य) भाव में होने से उन्हें भाग्यशाली बनाता है। सफलता उसी को मिलती है जिसका राशि स्वामी या लग्न बली हो। 
 
धनुष का राशि स्वामी शनि उच्च का है और यदि राशि स्वामी उच्च का हो तो उसके मार्ग में बाधाएं कम ही आती हैं। राशि से पंचम भाव का स्वामी बुध सप्तम में मित्र राशि का होकर सूर्य की राशि सिंह में है, वहीं मनोरंजन भाव पंचम में व्यापार भाव का स्वामी मंगल उच्च के राहु के साथ है अत: कला के क्षेत्र में सफल तो होना ही था। 
 
बॉलीवुड में सफल होने के लिए शुक्र का स्वस्थ होना आवश्यक है, लेकिन यहां वह नीचाभिलाषी है। अत: हिन्दी सिनेमा जगत में कम ही सफल रहेंगे।


 

साउथ की फिल्मों में धनुष का भविष्य उज्ज्वल है। आगामी वर्ष शनि के राशि परिवर्तन से व गुरु के चांडाल योग के समाप्त होने पर कोई महत्वपूर्ण सफलता हाथ लग सकती है।

 
ये भी पढ़ें
श्रावण में देते हैं श्री कृष्ण भी मनचाहा वरदान, पढ़ें मंत्र