सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. कार न्यूज़
  4. Maruti Suzuki Jimny to launch in India in Q1 FY23 price
Written By
Last Updated : शनिवार, 28 जनवरी 2023 (18:38 IST)

क्या 10 लाख से कम होगी Maruti Jimny 5-door SUV की कीमत? इस महीने शुरू हो सकती है बिक्री की शुरुआत

क्या 10 लाख से कम होगी Maruti Jimny 5-door SUV की कीमत? इस महीने शुरू हो सकती है बिक्री की शुरुआत - Maruti Suzuki Jimny to launch in India in Q1 FY23 price
Maruti Jimny : Maruti Suzuki ऑटो एक्सपो 2023 में Maruti Jimny 5-door SUV और Fornx की झलक दिखाई थी। अब इस ऑफरोडर का बेसब्री से इंतजार हो रहा है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि Maruti Jimny को 1000 बुकिंग रोजाना मिल रही है। खबरों की मानें तो कंपनी इसे (Q1 FY23) मार्च की शुरुआत में लॉन्च कर सकती है। 
 
कई खबरों में आया है कि इसके base variant की कीमत 10 लाख के करीब हो सकती है और fully-loaded model 12.50 लाख के करीब आ सकता है। मारुति इस ऑफरोडर से महिंद्रा थार को कड़ी टक्कर देगी।
सेफ्टी फीसर्च बनाते हैं अलग : इसके फीचर्स की बात करें तो यह 3-link rigid axle suspension और electronic traction control system के साथ आएगी। सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो मारुति जिम्नी में साइड हेड प्रोटेक्शन के लिए कर्टन एयरबैग्स दिए गए हैं। 
 
चेस्ट प्रोटेक्शन में भी इसका एयरबैग काम करता है। इसके अतिरिक्त इसमें ऑटोमैटिक ब्रेकिंग सिस्टम और लेन डिपार्चर वार्निंग सिस्टम (एलडीडब्ल्यू) जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर्स भी मिलेंगे।
 
interior भी है शानदार : Maruti Jimny 5-डोर ऑल ब्लैक थीम वाले केबिन के साथ आता है। इसके डैशबोर्ड पर 9-इंच का टचस्क्रीन, स्मार्टप्ले प्रो+ इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ इसमें पैसेंजर साइड पर एक डैशबोर्ड-माउंटेड ग्रैब हैंडल और फॉक्स एक्सपोज्ड बोल्ट मिलेगा।
 
एक्सीटियर बना देगा दीवाना : Maruti Jimny में ब्लूइश ब्लैक रूफ के साथ काइनेटिक येलो रंग इसे अलग लुक देगा। सिग्नेचर डिजाइन के साथ इसमें अपराइट पिलर, क्लीन सरफेसिंग, सर्कुलर हेडलैंप, स्लेटेड ग्रिल, चंक ऑफ-रोड टायर्स और फ्लेयर्ड व्हील आर्च दिए गए हैं।

नए सिरे से डिजाइन किया गया रियर क्वार्टर है। पीछे के दरवाजे पर ईश क्वार्टर ग्लास को रखा गया है और बम्पर-माउंटेड टेल लैंप हैं। 15-इंच के ब्लैक अलॉय व्हील्स इसे और भी शानदार बना देते हैं। Edited by Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
Mughal Garden : राष्‍ट्रपति भवन के मुगल गार्डन का बदला नाम, अब इस नाम से जाना जाएगा...