• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. कार न्यूज़
  4. Kia Seltos Facelift: Top new features
Written By
Last Updated : शनिवार, 1 जुलाई 2023 (18:52 IST)

4 जुलाई को लॉन्च होगी नई Kia Seltos Facelift, 3 फीचर्स बना देंगे दीवाना

4 जुलाई को लॉन्च होगी नई Kia Seltos Facelift, 3 फीचर्स बना देंगे दीवाना - Kia Seltos Facelift: Top new features
Kia Seltos Facelift new update :  Kia इंडिया ने 4 जुलाई को नई Seltos को लॉन्च करने की घोषणा की है। नए अवतार में सेल्‍टोस एक नए डिजाइन और सेगमेंट के उन्‍नत सेगमेंट-अग्रणी फीचर्स से सुसज्जित होगी। नई सेल्‍टोस फिर इस सेगमेंट को एक नया रूप देने के लिए तैयार है। किआ नई सेल्‍टोस का टीजर जारी किया
 
Kia ने अगस्‍त 2019 में सेल्‍टोस को लॉन्‍च करने के साथ भारतीय बाजार में प्रवेश किया था और भारत के नए युग के ग्राहकों का दिल जीता लिया। 46 महीने में सेल्‍टोस 5 लाख बिक्री का आंकड़ा तेजी से पार करने वाली एसयूवी बन गई। 
 
वर्तमान में, 3.78 लाख सेल्‍टोस भारतीय सड़कों पर चल रही हैं, जो किआ इंडिया की कुल घरेलू संख्‍या का 53 प्रतिशत है। कंपनी ने दुनियाभर के करीब 90 से ज्‍यादा बाजारों में 1.39 लाख सेल्‍टोस का निर्यात भी किया है।
होंगे ये खास फीचर्स
 
1. Panoramic Sunroof : सेल्टोस को अब तक एक मानक सिंगल पैन सनरूफ मिलता था, लेकिन पहली बार पैनोरमिक सनरूफ प्राप्त करने वाले फेसलिफ्ट वैरिएंट के साथ सब कुछ बदल जाएगा। बहुत सारे अन्य सेगमेंट एसयूवी में पैनोरमिक सनरूफ है इसलिए सेल्टोस में यह बदलाव सेल्टोस को लाना पड़ रहा है। ग्राहक इस कार को लेकर लंबे समय से मांग कर रहे थे। नई सेल्टॉस की कीमत 10 लाख के करीब हो सकती है।
  
2. नया Interior : माना जा रहा है कि Seltos में Interior में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।  एक नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक नया इंफोटेनमेंट सिस्टम सहित एक डुअल स्क्रीन सेट-अप आपको नया देखने को मिल सकते हैं।
  
2023 Kia Seltos Facelift
2023 Kia Seltos Facelift
3. ADAS फीचर : नई सेल्टोस में एडीएएस (ADAS) फीचर वाली नई सेल्टोस में एडीएएस फीचर वाली अन्य कॉम्पैक्ट एसयूवी नहीं होने के मामले में भी एक बड़ा आकर्षण है। नई सेल्टोस में सामान्य अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल समेत कई एडीएएस फीचर मिलेंगे। यह सुविधाओं के अधिक उन्नत सेट के साथ लेवल 2 ADAS प्राप्त कर सकता है। आगामी Honda Elevate को ADAS भी मिलेगा, इसलिए MG Astor के बाद यह सुविधा पाने वाली नई Seltos तीसरी SUV होगी जिसमें वर्तमान में ADAS है।
 
नई 2023 Kia Seltos में वही 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर का ही डीजल इंजन मिलेगा।  कंपनी इसमें 1.5 लीटर, टर्बो पेट्रोल इंजन भी शामिल कर सकती है। लेकीन सोर्स की माने तो इस मॉडल में 1.4-litre Turbo पेट्रोल इंजन को शामिल किया जाएगा।
 
नई Kia Seltos नए हेडलैम्प्स, नई टेललाइट्स के साथ ही एलईडी डीआरएल, अपडेटेड बंपर और बड़ी ग्रिल्स देखने को मिल सकती है। इसके अलावा नई सेल्टॉस में आपको नया कैबिन भी मिलेगा जो कि अपडेटेड डैशबोर्ड के साथ आएगा। Edited By : Sudhir Sharma