• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. बजट - 2009
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली (भाषा) , रविवार, 5 जुलाई 2009 (19:18 IST)

सरकार स्टील पर सीमा शुल्क बढ़ाए-फिक्की

बजट 2009 10
उद्योग मंडल फिक्की ने बजट पूर्व अपने सुझाव में सरकार से स्टील पर लगने वाले सीमा शुल्क को 5 फीसद से बढ़ाकर 10 फीसद किए जाने को कहा है।

सस्ते स्टील के आयात से घरेलू उद्योग को बचाने के लिए यह सुझाव दिया गया है। उद्योग मंडल ने कहा कि भारतीय स्टील उत्पादकों की घरेलू बाजार में हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए सरकार को स्टील पर सीमा शुल्क में बढ़ोतरी पर विचार करना चाहिए।

आयातित स्टील की हिस्सेदारी घरेलू बाजार में 11 फीसद है, जबकि कुछ साल पहले यह छह फीसद थी।

फिक्की के मुताबिक भारत ने वर्ष 2005-06 में 43 लाख टन इस्पात का आयात किया था, जो 2008-09 में बढ़कर 1 करोड़ टन हो गया।

उद्योग मंडल ने यह भी कहा कि सरकार को जिंस पर डंपिंगरोधी शुल्क लगाने पर यथाशीघ्र विचार करना चाहिए।