जुग जुग जियो की कहानी: परिवार, मूल्यों और अनसुलझी इच्छाओं की दास्तां
- निर्माता : करण जौहर, हीरू जौहर, अपूर्व मेहता
-
निर्देशक : राज मेहता
-
संगीत : तनिष्क बागची, विशाल शेल्के, कनिष्क सेठ - कविता सेठ
-
कलाकार : वरुण धवन, कियारा आडवाणी, अनिल कपूर, नीतू सिंह, मनीष पॉल, प्राजक्ता कोहली
-
रिलीज डेट : 24 जून 2022
जुग जुग जियो एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है जिसका निर्देशन राज मेहता ने किया है जिनके नाम के आगे 'गुड न्यूज' जैसी उम्दा और हिट फिल्म दर्ज है। यह कहानी शादी, तलाक और दो जोड़े के इर्दगिर्द घूमती है।
कहानी पटियाला में सेट है और जैसा इस शहर का मिजाज है वैसा ही रंग, ड्रामा, प्यार और हंसी-मजाक फिल्म 'जुग जुग जियो' में भी दिखाने की कोशिश की गई है।
कुक्कू और नैना ने शादी के पहले खूब रोमांस किया और अब दोनों की शादी को 5 साल बीत गए हैं, लेकिन अब रोमांस सूख गया है। दोनों एक-दूसरे से तलाक लेना चाहते हैं और यह बात अपने-अपने पैरेंट्स को बताना चाहते हैं।
कक्कू के माता-पिता, भीम और गीता, के कुक्कू और नैना के लिए कुछ अलग ही प्लान हैं, सरप्राइज हैं। ये सब हो रहा है कुक्कू की बहन के शादी के बीच। जुग जुग जियो एक परिवार, उसके मूल्यों, अनसुलझी इच्छाओं और अप्रत्याशित मेल-मिलाप के बारे में है।