शनिवार, 14 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आने वाली फिल्म
  4. Bank Chor Story Synopsis
Written By

बैंक चोर की कहानी

बैंक चोर की कहानी | Bank Chor Story Synopsis
बैनर : वाय फिल्म्स
निर्माता : आशीष पाटिल
निर्देशक : बम्पी 
संगीत : श्री श्रीराम, कैलाश खेर, रोचक कोहली, बाबा सहगल, समीर टंडन
कलाकार : रितेश देशमुख, रिया चक्रवर्ती, विवेक ओबेरॉय, भुवन अरोरा, विक्रम थापा 
रिलीज डेट : 16 जून 2017 
चंपक (रितेश देशमुख), गुलाब (भुवन अरोरा) और गेंडा (विक्रम थापा) जेबकतरे हैं। एक ही दांव में ज्यादा से ज्यादा पैसा पाने के चक्कर में बैंक डकैती की प्लानिंग कर लेते हैं। बैंक डकैती वाले दिन उनके सारे दांव उल्टे पड़ जाते हैं। वे ऐसी बैंक चुन लेते हैं जहां पर पैसा नहीं बल्कि ग्राहकों का डाटाबेस रखा हुआ है। अलार्म भी गलती से वे बजा देते हैं। इससे पुलिस भी पहुंच जाती है और मीडिया रिपोर्टर गायत्री गांगुली (रिया चक्रवर्ती) भी। बैंक में मौजूद एक गृहिणी, एक शैतान बच्चा, एक रैपर और एक अंडरकवर कॉप इन तीनों लुटेरों का जीना मुश्किल कर देते हैं। फिर एंट्री होती है सीबीआई ऑफिसर अमजद खान (विवेक ओबेरॉय) की क्योंकि बैंक में कुछ 'खास' है।