• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. खुल जा सिम सिम
Written By WD

जब राज कपूर को पड़ा जोरदार तमाचा

राज कपूर
PR

मेट्रिक की परीक्षा में फेल होने के बाद राज कपूर सीधे अपने पिता पृथ्वीराज कपूर के पास पहुंचे और कहा कि मैं पढ़ना नहीं चाहता हूं। फिल्में करना चाहता हूं। अपने बेटे की यह बात सुन पृथ्वीराज कपूर ने फिल्मों का क ख ग सीखने‍ निर्देशक केदार शर्मा के पास पहुंचा दिया। केदार शर्मा ने राज कपूर को क्लैपर बॉय बना दिया।

क्लैप देने के पहले राज कपूर अपने बालों में कंघी करते और इस फिराक में रहते कि उनका चेहरा कैमरे के सामने आए। इसलिए वे कलाकारों के समीप खड़े होकर क्लैप देते थे। राज की इस बात पर उन्हें केदार शर्मा ने समझाया कि क्लैपर बॉय के फिल्म में दिखाई देने की कोई संभावना नहीं है, लेकिन राज मानने को तैयार नहीं थे।

शूटिंग के दौरान एक बार राज कपूर एक अभिनेता के इतने करीब पहुंच गए कि उसकी दाढ़ी क्लैप बोर्ड में उलझकर निकल गई। केदार शर्मा ये देख आग-बबूला हो गए। उन्होंने राज के गाल पर एक जोरदार तमाचा रसीद दिया। बाद में उन्हें इस बात का अफसोस भी हुआ। राज कपूर यह थप्पड़ ताउम्र नहीं भूले।

फिल्मों में बतौर हीरो राजकपूर को पहला मौका केदार शर्मा ने ही ‘नीलकमल’ फिल्म के जरिये दिया।